आम जनमानस की आवश्यकता की आपूर्ति को दृष्टिगत रखते हुए आटा चक्की एवं तेल चक्की दुकानों को शर्तों के अधीन लाकडाउन से छूट प्रदान की गयी है- आटा चक्की एवं तेल चक्की खोलने का समय दोपहर 11 से सायं 4 बजे तक रहेगा। दुकान संचालक अपने-अपने दुकान के सामने सामाजिक दूरी हेतु कोई अस्थाई चिन्ह स्थापित कर लें जिससे चक्की संचालक एवं ग्राहक के मध्य सामाजिक दूरी बनी रहे। सैनिटाइजर अथवा साबुन की व्यवस्था चक्की संचालक अनिवार्य रूप से करेंगे।
आटा एवं तेल चक्की को शर्तों के साथ रहेगी छूट